सात दिनों में पीडीएस दुकानों तक एडवांस पहुंचाया गया 35℅ अनाज
जिले में नए साल की शुरुआत के साथ, खाद्य आपूर्ति विभाग ने गरीब पीडीएस लाभुकों के लिए निःशुल्क अनाज (गेंहू-चावल) की सुविधा तेजी से उपलब्ध कराई है। जनवरी के लिए 35 फीसदी अनाज पहले से ही पीडीएस दुकानों तक...

जिले में नए साल के शुरू होने के साथ ही जरूरतमंद गरीब पीडीएस लाभुकों को निःशुल्क अनाज(गेंहू-चावल) की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने पीडीएस दुकानों तक अनाज पहुंचने में तेजी लाया है। एक सप्ताह में एडवांस में जनवरी माह का करीब 35 फीसदी अनाज पीडीएस दुकानों तक पहुंचा दिया गया है। इस तरह पीडीएस दुकानों तक अनाज की डिलीवरी कराने में बिहार में गया जिले का 9वां स्थान है। पहले स्थान पर सारण जिला, दूसरे स्थान पर औरंगाबाद, तीसरे स्थान पर सीतामढ़ी जिला है। साथ ही अंतिम स्थान पर भोजपुर जिला है। बताया गया कि जिले में करीब 2046 पीडीएस दुकानों के लिए करीब 152 हजार क्विंटल अनाज का प्रत्येक माह आवंटन है। इसमें से 92 हजार क्विंटल चावल और 60 हजार क्विंटल गेंहू है। शनिवार को एसएफसी के जिला कार्यालय में जिले के गोदामो से पीडीएस दुकानों तक अनाज पहुंचने के कार्यो को लेकर हुई समीक्षा बैठक में पाया गया कि एडवांस रूप में पीडीएस दुकानों तक जनवरी माह का अनाज पहुंचाने का कार्य तेजी से की जा रही है। अभी तक 53 फीसदी से ज्यादा अनाज का उठाव हो गया है। शेष दिसंबर के अंतिम तिथि तक शत प्रतिशत हो जाएगा।एडवांस के रूप में शुक्रवार तक 702 दुकानों तक अनाज पहुंचा दिया गया है।
दिसंबर के अंतिम दिनों तक शत-प्रतिशत दुकानों पर गेंहू-चावल पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। ताकि नए साल पर लाभुक निःशुल्क अनाज की सुविधा से लाभान्वित हो सकें। बैठक की अध्यक्षता एसरफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह ने की। बैठक में फोर-जी आईटी प्रबन्धक अमरेंद्र ज्ञानी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।