Bihar Clerical Strike Continues for 25 Days Employees Demand Dialogue with Government समाहरणालय लिपिकों की 25 दिनों से हड़ताल, लोग परेशान, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBihar Clerical Strike Continues for 25 Days Employees Demand Dialogue with Government

समाहरणालय लिपिकों की 25 दिनों से हड़ताल, लोग परेशान

गया जी, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 4 Sep 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
समाहरणालय लिपिकों की 25 दिनों से हड़ताल, लोग परेशान

बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट लिपिकों की करीब 25 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने से कार्य प्रभावित हो रहा है। लोग कार्यों को निष्पादन कराने में परेशान हो रहे हैं। 9 अगस्त से बिहार में कलेक्ट्रेट लिपिक अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गए हैं। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा गया जी के जिला मंत्री शशि भुषण प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारी संघों के मांग पत्रों पर वार्ता आयोजित कर समस्याओं का सकारात्मक समाधान करने के बजाय आंदोलनकारियों को डराने-धमकाने जैसी कार्रवाई की जा रही है जो उचित नहीं है। पटना जिले में आंदोलन के नेतृत्व कर रहे नेताओं को निलंबन किया गया है जिसका अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गया जी की ओर से पुरजोर विरोध करते हैं।

साथ ही निलंबित किए गए नेताओं की तत्काल निलंबन वापसी की मांग करते हैं। बिहार सरकार से अनुरोध है कि हड़ताली कर्मचारियों से सम्मानजनक वार्ता कर कर्मचारी हित में समाधान कराया जाए। कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा मांग पत्र अनिश्चितकालीन हड़ताल के परिपेक्ष में राज्य महासंघ के निर्णय के आलोक में गुरुवार को महासंघ भवन से प्रदर्शन निकालकर जिला पदाधिकारी के समझ एक सनलेख समर्पित किया गया। इस प्रदर्शन में महासंघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव,जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद,कार्यालय मंत्री सूरज कुमार, मुख्य संरक्षक रघुवीर पाठक,संयुक्त मंत्री रेखा कुमारी, पेंशन संगठन के दुधेसर पाठक, नरेश यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।