बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री
-आज महाबोधि मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना बोधगया, निज प्रतिनिधि। भूटान के प्रधानमंत्री

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो छेरिंग तोबगे अपनी पत्नी ऑम ताशी दोमा और भूटानी संघराजा के साथ बुधवार को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ उनका उच्चस्तरीय शिष्टमंडल विषेश विमान से सुबह 11:20 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचा। जहां सभी अतिथियों का बोधगया स्थित ड्रुक नाबांग छोलिंग सांडुक बौद्ध मठ के प्रभारी लामा सोनम सहित अन्य ने खादा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सीधे राजगीर रवाना हो गए। वहां एक दिवसीय प्रवास के बाद प्रधानमंत्री अपनी पूरी शिष्टमंडल के साथ गुरुवार की दोपहर बाद बोधगया पहुंचेंगे और शाम में महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
बीटीएमसी ने उनके आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की है। मंदिर में उन्हें विशेष स्वागत किया जाएगा। शुक्रवार की सुबह वे विशेष विमान से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




