भाजपा के शेखपुरा जिलाध्यक्ष दारो बिंद द्वारा भूमिहार समाज व समाज की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का कड़ा निंदा किया गया। इस टिप्पणी के विरोध में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (फाउंडेशन) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फतेहपुर में शेखपुरा भाजपा जिलाध्यक्ष दारो बिंद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया है। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दारो बिंद का भूमिहार समाज और समाज की महिलाओं पर की गई यह अभद्र टिपण्णी माफी योग्य नहीं है। इसके लिए उसे सजा मिलनी चाहिए। वक्ताओं ने बिहार के वरीय प्रशासनिक अधिकारी से इस अभद्र टिप्पणी के खिलाफ दारो बिंद पर मुकदमा कर उसे अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से दारो बिंद को शेखपुरा जिलाध्यक्ष पद से तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग की है। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (फाउंडेशन) के जिला युवा प्रधान महासचिव शशिकांत कुमार के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में शशिभूषण सिंह, समर राठौर, नरेश सिंह, सियाराम सिंह, सनोज सिंह,भिम सिंह, दीपक सिंह, शिपी, मनीष, मुकेश, समरजीत, नवीन , बिपिन, अविनाश, कुणाल, आशुतोष आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी