ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबीडीओ ने नीमा पंचायत में किया निरीक्षण, पकड़ी कई अनियमितता

बीडीओ ने नीमा पंचायत में किया निरीक्षण, पकड़ी कई अनियमितता

डोभी बीडीओ संजीव कुमार झा ने बुधवार को नीमा पंचायत में विभिन्न जगहों पर आंगनबाड़ी, स्कूल सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। बुनियाद बिगहा में...

बीडीओ ने नीमा पंचायत में किया निरीक्षण, पकड़ी कई अनियमितता
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 30 Nov 2022 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डोभी बीडीओ संजीव कुमार झा ने बुधवार को नीमा पंचायत में विभिन्न जगहों पर आंगनबाड़ी, स्कूल सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। बुनियाद बिगहा में संचालित दो आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान लाभुक जैनव खातून और खुशबू देवी ने बताई की आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा तराजू के बजाय लोटा से पोषाहार अनाज दिया जाता है। इस अनियमितता के संदर्भ में बीडीओ ने सीडीपीओ डोभी से पूछा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीपीओ अर्चना ने संबंधित सेविका से स्पष्टीकरण की मांग तुरंत किया। वहीं, मध्य विद्यालय देशपुरा में निरीक्षण में वर्ग कक्षा में कोचिंग संचालक के द्वारा अपने कोचिंग का प्रचार करते देखा गया। जिस पर बीडीओ ने विद्यालय प्रधान को डाट लगाया। मध्य विद्यालय घिरसिंडी कला के प्रधान शिक्षक के द्वारा बगैर अन्य शिक्षक के प्रभार दिए और शिक्षक उपस्थिति में गलत जगह पर कारण दर्ज करके गायब थे। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दोनों विद्यालय के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब किया है। मनरेगा के योजना को देखते हुए पंचायत रोजगार सेवक को शख्त निर्देश दिया की सभी संचालित योजना के संदर्भ में बोर्ड लगाएं अन्यथा करवाई की जायेगी। नाली-गली योजना के तहत बनाया गया सड़क और नल जल की वस्तुस्थिति का भी बीडीओ ने निरीक्षण किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें