ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबांकेबाजार जंगल की पैंगोलीन पहुंची बाराचट्टी की आश्रयणी

बांकेबाजार जंगल की पैंगोलीन पहुंची बाराचट्टी की आश्रयणी

केराटिन और मांस के लिए होती है इस वन्य जीव की तस्करी, अप्रैल के आखिरी दिनों में केराटिन की मोटी खाल वाले इस प्राणी को वनोपज के लिए जंगल गए ग्रामीणों ने पकड़कर वनकर्मियों के...

बांकेबाजार जंगल की पैंगोलीन पहुंची बाराचट्टी की आश्रयणी
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 05 May 2020 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

इमामगंज वन रेंज के बांकेबाजार- लुटुआ जंगल में मिली दुर्लभ और संरक्षित वन्य जीव पैंगोलिन को वनकर्मियों ने बाराचट्टी की गौतम बुद्ध वन्य प्राणी आश्रयणी में छोड़ दिया है। अप्रैल के आखिरी दिनों में केराटिन की मोटी खाल वाले इस प्राणी को वनोपज के लिए जंगल गए ग्रामीणों ने पकड़कर वनकर्मियों के हवाले किया था। शेरघाटी स्थित रेंजर सत्येंद्र ने बताया कि दक्षिण एशिया के देशों में स्वादिष्ट मांस और केराटिन की मोटी खाल के लिए तस्करी का सामान बनने वाले इस जीव को प्राकृतिक वास उपलब्ध कराने के लिए गौतम बुद्ध वन्य प्राणी आश्रयणी में छोड़ा गया है। चीन की कई परम्परागत औषधियों के निर्माण में इस जीव के कवच रूपी कैराटिन का उपयोग किया जाता है। विश्व के 183 देशों में पैंगोलिन के व्यापार पर रोक के बावजूद अफ्रीका और एशिया के देशों में इस जीव का लगातार शिकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की गिरफ्त में आया पैंगोलिन स्वस्थ और व्यस्क था। उन्होंने बताया कि बांकेबाजार के जंगलों में पहले भी पैंगोलिन देखे गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें