ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया बाराचट्टी-रजौली सड़क निर्माण की पहल

बाराचट्टी-रजौली सड़क निर्माण की पहल

बाराचट्टी-रजौली वाया मोहनपुर सड़क निर्माण की प्रक्रिया केन्द्रिय भूतल मंत्रालय द्वारा शुरू की जा रही...

 बाराचट्टी-रजौली सड़क निर्माण की पहल
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 14 Feb 2020 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराचट्टी-रजौली वाया मोहनपुर सड़क निर्माण की प्रक्रिया केन्द्रिय भूतल मंत्रालय द्वारा शुरू की जा रही है। इस संबंध में केन्द्रीय भूतल एंव राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गया के सांसद विजय कुमार को पत्र लिखकर भरोसा दिलाया है कि बाराचट्टी के पुरानी गजरागढ़ स्थित एनएच दो से मोहनपुर होते रजौली तक सड़क निर्माण की कार्रवाई के लिए विभागीय सचिव को प्रक्रिया शुरू कराने का आदेश दिया गया है।इस सड़क के निर्माण को लेकर सांसद विजय कुमार ने इसी साल 27 जनवरी को मंत्री से मुलाकात कर बाराचट्टी-रजौली सड़क की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि इससे गया व नवादा जिले का सीधा सम्पर्क हो जाएगा और पड़ोसी राज्य झारखंड के लोगों को भी आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। लगभग पचास किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण होने से गया के बाराचट्टी मोहनपुर, बोधगया, टनकुप्पा और फतेहपुर आदि इलाके की एक बड़ी आबादी को आवागमन का लाभ मिलेगा। साथ ही व्यवसाय के नए आयाम खुलेगें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें