बंधुआ-पैमार नई रेल लाइन: सफलतापूर्वक हुआ सौ किलो मीटर प्रति घंटा स्पीड ट्रायल
पूर्वी सर्किल कोलकाता के मुख्य संरक्षा आयुक्त (रेलवे) सुवोमोय मित्रा ने गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के बंधुआ स्टेशन से दानापुर रेल मंडल के पैमार रेलवे...

पूर्वी सर्किल कोलकाता के मुख्य संरक्षा आयुक्त (रेलवे) सुवोमोय मित्रा ने गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के बंधुआ स्टेशन से दानापुर रेल मंडल के पैमार रेलवे स्टेशन के बीच नव निर्मत बाईपास रेल लाइन व फ्लाई ओवर समपार रेल पुल का निरीक्षण किया। साथ ही नई रेल लाइन व पुल पर मालगाड़ी का परिचालन कराकर सुरक्षात्मक व गुणात्मक ट्रायल रन किया गया। बाढ़ एनटीपीसी पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई देने के उद्देश्य को लेकर मालगाड़ियों का सही परिचालन सुनिश्चियत कराने के लिए नई बाईपास रेल लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित करीब 10 किलोमीटर लंबे बंधुआ से पैमार तक मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संरक्षा आयुक्त द्वारा इस रेलखंड का सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गहनता एवं सूक्ष्मता से जांच की गई। साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा बंधुआ-पैमार-बंधुआ तक विशेष ट्रेन से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया।
एम/एस टीएचसीपीएल धनबाद द्वारा किए गए ओएचई कार्यों का सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग के अधिकारी एवं दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तथा धनबाद डीआरएम अपने ब्रांच अधिकारियों के साथ मुख्य विद्युत अभियंता निर्माण महेंधुघाट प्रसंजीत चक्रवर्ती, सचिन कुमार घोषाल, दीनानाथ तिवारी, कमलेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, मुरारी कुमार राय, लालू कुमार घोष आदि रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल के नेतृत्व में अधिकारी व जवानों की मुश्तैदी बढ़ी रही।
