ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजहानाबाद के तीन परीक्षा केंद्रों पर बीए पार्ट थ्री की परीक्षा स्थगित

जहानाबाद के तीन परीक्षा केंद्रों पर बीए पार्ट थ्री की परीक्षा स्थगित

जहानाबाद के तीन परीक्षा केंद्रों पर बीए पार्ट थ्री की परीक्षा स्थगित

जहानाबाद के तीन परीक्षा केंद्रों पर बीए पार्ट थ्री की परीक्षा स्थगित
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 11 Oct 2019 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बीए पार्ट थ्री (2019) की शेष परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। लेकिन जहानाबाद के तीन केंद्रों पर बीए पार्ट थ्री की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। दो पक्षों में हुई झड़प के बाद तनाव की स्थिति बनी है। इसको लेकर शहर में धारा 144 लगा है। विवि सूत्रों के अनुसार, इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने जहानाबाद के तीनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रोक दी है। स्थिति सामान्य होने के बाद इन केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। शेष गया, नवादा, पटना, औरंगाबाद, नालंदा के सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्व निर्धारित समय व पालियों में परीक्षा आयोजित होगी, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद 18 अक्टूबर से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होगा। यह 22 अक्टूबर तक चलेगा। परीक्षा शाखा ने 25 अक्टूबर तक सभी कॉलेजों को प्रैक्टिकल एग्जाम का अंक पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय भेजने का निर्देश दिया है। बीए पार्ट थ्री की परीक्षा 23 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित थी। बिहार में भारी बारिश के करण 30 सिंतबर से शेष परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यह परीक्षा 12 से 17 अक्टूबर तक पूर्व निर्धारित समय, केंद्र और निर्धारित पालियों में होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें