बाल विवाह व महिला हिंसा उन्मूलन के लिए प्रखंड स्तर पर चलेगा जागरूकता अभियान
गया जिले में बाल विवाह उन्मूलन और महिला हिंसा उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास निगम और अन्य संगठनों के सहयोग से यह अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से...

बाल विवाह उन्मूलन व महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा के तहत गया जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास निगम, वन स्टॉप सेंटर, पंचायत, आंगनबाड़ी सेंटर, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन तथा कुछ एनजीओ के माध्यम से अभियान को सफल बनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त और महिला हिंसा मुक्त भारत देश का निर्माण कराने की दिशा में यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। वन स्टॉप सेंटर की सेंटर प्रशासक आरती कुमारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टॉप सेंटर में 50-100 की संख्या में प्रतिदिन आने वाले आम जनता की काउंसलिंग के साथ बाल विवाह उन्मूलन और महिला हिंसा उन्मूलन के लिए जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर के द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न आदि से संबंधित मामले पर प्रकाश डालते हुए आम जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की सेंटर की केस वर्कर अर्चना सिन्हा,जीएनएम रीता कुमारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।