ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाठीकेदारी को लेकर ऑटो चालक की हड़ताल

ठीकेदारी को लेकर ऑटो चालक की हड़ताल

ठीकेदारी को लेकर ऑटो चालक की हड़ताल

ठीकेदारी को लेकर ऑटो चालक की हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 23 Oct 2019 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन परिसर में ऑटो की ठीकेदारी राशि में बढ़ोत्तरी किये जाने के विरोध में बुधवार को ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए। इसके कारण बुधवार को गया जंक्शन परिसर से ऑटो का परिचालन बंद रहा। ऑटो का परिचालन बंद रहने से लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। ऑटो नहीं चलने से काफी समय तक लोग स्टेशन परिसर में खड़े रहे। बाद में प्राइवेट वाहन, रिक्शा का सहारा लेकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किये। कई ने पैदल ही सफर किया। एसएस कार्यालय में हुई समझौता बैठकगया जंक्शन के एसएस कार्यालय में ऑटो स्टैंड संवेदक प्रतिनिधि और बेरोजगार ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधि के साथ मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की अध्यक्षता में समझौता बैठक हुई। बैठक में संवेदक ने रेलवे के किराए बी बढोत्तरी की बात कहते हुए प्रति ऑटो प्रति फेरा 10 रुपये लेने की बात कही। इसपर ऑटो चालक प्रतिनिधि ने 12 घंटे पर 20 रुपये की जगह 22 रुपये तक देने की बात कही। लेकिन इसपर बात नहीं बना। फलत: ऑटो चालक हड़ताल पर ही रहे। फिर गुरुवार को वार्ता होने की बात कही गई।ऑटो चालक संघ के सचिव एहतेशाम खान ने कहा कि जितने क्षेत्रफल में रेलवे द्वारा ऑटो स्टैंड मुहैया कराया गया है उतने के लिए ऑटो चालक 10 रुपये प्रति फेरा ठीकेदारी दे सकता है। लेकिन ठीकेदार जंक्शन के इधर-उधर ठीकेदारी की वसूली नहीं करें।पिछले वर्ष भी ठीकेदारी को लेकर पांच दिनों तक बंद रहा था ऑटोगया जंक्शन पर ठीकेदारी को लेकर पिछले साल भी पांच दिनों तक ऑटो चालक हड़ताल पर रहे थे। उस समय भी प्रति फेरा के हिसाब से ठीकेदारी की मांग थी। जबकि ऑटो चालक शिफ्ट (12 घंटे)में ठीकेदारी देने की मांग पर अड़े रहे थे। बाद में डीटीओ, एसडीओ तथा रेल प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप करने और समझौता के बाद ऑटो चालक हड़ताल से वापस लौटे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें