ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाडीलर से तीस हजार रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल

डीलर से तीस हजार रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल

डीलर से तीस हजार रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल

डीलर से तीस हजार रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 13 Apr 2020 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र में एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से तीस हजार रिश्वत मांगने का ऑडियो पिछले तीन दिनों से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो का पूरे प्रखंड क्षेत्र में खूब चर्चा है। ऑडियो में दुकानदार और एक अन्य व्यक्ति के बीच करीब पंद्रह मिनट तक वार्ता है। इसमें डीलर को कार्रवाई से बचने के एवज में तीस हजार रुपये मांग की जाती है। ऑडियो की पड़ताल करने पर उसमें दुकानदार के रूप में महूगाईन पंचायत अन्तर्गत बिरने गांव में कार्यरत डीलर चंद्रकिरण भारती के पति सुधीर कुमार हैं। जब सुधीर से बात की गई तो उसने बताया कि एक अप्रैल को प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी अपने सहयोगियों के साथ मेरे दुकान का निरीक्षण करने आए थे, वे निरीक्षण कर चले गए। फिर कुछ दिन बाद पंचायत समिति सदस्या के पति बिरने गांव निवासी राजेंद्र पंडित उनको डॉक्टर साहब के नाम से संबोधित करते हैं, वे आए और हमसे प्रमुख के नाम पर तीस हजार की मांग किए, जिसका हमने अपने मोबाइल से ऑडियो बना लिया। इस संबंध में प्रमुख के पति अर्जुन प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमें इस मामले से कोई लेना देना नहीं है, यह सब किसने किया कोई जानकारी नहीं है। जबकि संबंधित व्यक्ति राजेंद्र पंडित से उनका पक्ष जानने के लिए घर जाकर बात करने का प्रयास किया, तो वे कुछ भी बोलने और मिलने से इंकार कर गए। इस वायरल ऑडियो को पंचायत समिति के विपक्षी सदस्यों ने गंभीरता से लिया है तथा जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें