ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाविधानसभा चुनाव : गया में वाहनो का लॉग बुक का सीधे होगा बिल भुगतान

विधानसभा चुनाव : गया में वाहनो का लॉग बुक का सीधे होगा बिल भुगतान

विधानसभा चुनाव : गया में वाहनो का लॉग बुक का सीधे होगा बिल भुगतान

विधानसभा चुनाव : गया में वाहनो का लॉग बुक का सीधे होगा बिल भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 01 Oct 2020 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत गया जिले के सभी 10 विधानसभा चुनाव में उपयोग होने वाले प्राइवेट वाहनो का गया में लॉग बुक खुलेगा और उन वाहनों के बिल का भुगतान सीधे गया में ही होगा। जिला परिवहन विभाग का वाहन मालिकों के साथ आयोजित बैठक में डीटीओ जनार्दन कुमार ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि लॉग बुक खुलने के साथ ही बिल का तहत राशि का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व के लोक सभा चुनाव में लगे वाहनों के बकाए बिल किसी का है तो उसका भुगतान किया जाएगा।इसके लिए वाहन मालिकों से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है। बैठक में कहा गया कि हर हाल में वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट किया जाय। चुनाव में स्वेच्छा से वाहनो को जमा करने का सुभाव वाहन मालिकों व स्कूल प्रबंधकों को दिया गया है। वाहन का प्रति दिन का तय भाड़ा व परिचालित वाहनों को अतिरिक्त रूप से डीजल भी मुहैया कराया जाएगा। जिले में चुनाव के लिए करीब 9 हजार बड़े, मंझौले व छोटे वाहनों की जरूरत होगी। बैठक में एमवीआई केके त्रिपाठी सहित वाहन एसोसिएशन के प्रतिनिधि, स्कूल बस के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें