टॉप-10 अपराधियों की करें गिरफ्तारी : एसएसपी
अपने थाना क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी करें। अगर वह जेल से बाहर है तो उसपर प्रतिदिन निगरानी रखे। उक्त बाते रविवार को वरीय पुलिस...

अपने थाना क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी करें। अगर वह जेल से बाहर है तो उसपर प्रतिदिन निगरानी रखे। उक्त बाते रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी आशीष भारती ने कहा। उन्होने कहा कि अभियान चलाकर जो भी फिरार अपराधी है उसकी गिरफ्तारी करें। उन्होने कहा कि हत्या, डकैती, लूट, दुष्कर्म जैसे गंभीर कांडों के फिरार अभियुक्तों की समयावधि के अंदर गिरफ्तारी कर कांडों का निष्पादन करें। खासकर एससी एसटी मामले में जो भी फरार आरोपी है उसकी गिरफ्तारी करें।
गश्ती में लापरवाही करने वाले पर होगी कार्रवाई
मीटिंग के दौरान उन्होने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सभी थाना या ओपी से दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती को प्रभावी ढंग से करायें। इसमें अगर लापरवाही बरती जाती है तो एसडीपीओ व सर्किल इंस्पेक्टर जांच कर कार्रवाई करेंगे। एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को अपने थाना में सीओ के साथ मिलकर भूमि विवाद संबंधित मामले को निपटारा करें। इसके अलावे अवैध उत्खनन के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। इसके अलावे प्रतिदिन कड़ाई से वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, पेट्रोल पंप आदि चेकिंग करें। जो लोग अपनी समस्या लेकर आते है उनकी समस्या को सुने और उसका निदान करें।