खिजरसराय में वृद्ध से एक लाख की लूट
-पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालकर सड़क पर पहुंचे ही थैला छीनकर फरार हुआ

खिजरसराय थाने से महज कुछ दूर पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे विजय कुमार से झपटमार गिरोह ने रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद खिजरसराय थाने की पुलिस और नीमचक बथानी डीएसपी सोमेश मिश्रा स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। विजय कुमार हुलासगंज थाना क्षेत्र के जारु गांव के रहने वाले हैं। बाइक से आए थे बदमाश
बदमाशों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उससे प्रतीत होता है कि पहले गिरोह के सदस्यों ने विजय कुमार की रेकी की फिर सड़क पर पहुंचते ही रुपयों से भरा थैला छीनकर खिजरसराय बाजार के रास्ते फरार हो गये।
पुलिस ने बाइक और दो बदमाशों को किया चिह्नित
लूट की घटना के बाद पुलिस पूरे दिन बैंक और बाजारों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिससे पुलिस जल्द ही मामले के पर्दाफाश का दावा कर रही है। लूट की घटना के बाद लोगों में भय व्याप्त है।
कोट
घटना में शामिल एक बाइक और उस पर सवार दो लोगों को चिह्नित किया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
-सोमेश मिश्रा, डीएसपी, नीमचक बथानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।