ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयासुरगाही और नेहुटा पहाड़ी पर जुटे श्रद्धालु

सुरगाही और नेहुटा पहाड़ी पर जुटे श्रद्धालु

सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा भोले नाथ के पर जलाभिषेक करने के लिए प्रखण्ड के प्राचीन मंदिर सुरगाही व नेहुटा पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी...

सुरगाही और नेहुटा पहाड़ी पर जुटे श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 20 Aug 2018 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा भोले नाथ के पर जलाभिषेक करने के लिए प्रखण्ड के प्राचीन मंदिर सुरगाही व नेहुटा पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं भक्त चार बजे सुबह से ही सोरहर-मोरहर और लवजी नदी के संगम छठ घाट और पकरी गुरिया नदी से जल उठाने पहुंच गये थे। शिव मंदिरों पर जल चढ़ाने का काम देर शाम तक चलता रहा। वहीं प्रखण्ड के ग्रामीणों क्षेत्रों पसेवा, पोखराहा, गुरिया विशुन विगहा और रानीगंज आदि शिव मंदिरों में भी काफी भीड़ लगी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें