ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाअनमोल के इलाज में लापरवाही मामले में जबाब तलब

अनमोल के इलाज में लापरवाही मामले में जबाब तलब

अनमोल के इलाज में लापरवाही मामले में जबाब तलब अनमोल के इलाज में लापरवाही मामले में जबाब...

अनमोल के इलाज में लापरवाही मामले में जबाब तलब
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 25 Oct 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अनमोल के इलाज में लापरवाही मामले में जवाब-तलब

अधीक्षक ने शिशु रोग विभागाध्यक्ष से वस्तुस्थिति स्पष्ट करने को कहा

मृतक अनमोल के माता ने सिस्टर पर लगाया था लापरवाही का आरोप

गया। निज संवाददाता

टिकारी थाना क्षेत्र के अर्क डिबरिया गांव के रहने वाले सात वर्षीय अनमोल की अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की सुबह शिशु विभाग में मौत हो गयी थी। मौत के बाद मृतक की माता बबिता देवी ने वहां वार्ड में रहे सिस्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये मेडिकल अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुये दोषी सिस्टर पर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले को मेडिकल अधीक्षक डा. प्रदीप कुमार अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुये शिशु रोग विभागाध्यक्ष से इस संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुये जिस चिकित्सक या कर्मी द्वारा कोताही बरती गयी हो तो कार्रवाई करने का प्रस्ताव मांगा है।

इससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। अधीक्षक डा. प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र की जांच कर अगले एक-दो दिनों के अंदर दोषी पाये जाने वाले कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। अस्पताल में बेहतर इलाज हो और मरीजों के साथ यहां कार्यरत कर्मी अच्छा व्यवहार करें। इसके लिए इमरजेंसी से लेकर सभी विभाग में शिकायत व सुझाव पुस्तिका भी उपलब्ध करायी जा रही है। यहां मरीज के परिजन अपना सुझाव या शिकायत लिख सकते है। जिससे कि यहां इलाज कराने आये मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार की जानकारी मिल सके। गौरतलब हो कि टिकारी के रहने वाले सात वर्षीय अनमोल की रविवार की सुबह इलाज के दौरान शिशु विभाग में मौत हो गयी थी। इसके बाद उसकी मां ने उक्त वार्ड में उस समय डयूटी पर रहे सिस्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुये अधीक्षक से कार्रवाई की मांग करने के लिए गुहार लगायी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें