ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाआमस पीएचसी के बाहर फेंकी मिली दवाएं

आमस पीएचसी के बाहर फेंकी मिली दवाएं

आमस पीएचसी के बाहर फेंकी मिली दवाएं

आमस पीएचसी के बाहर फेंकी मिली दवाएं
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 28 Jul 2020 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य गेट के बाहर खुले में बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवाएं फेंकी मिली हैं। इनमें बच्चों के एंटीबायोटिक एमोक्सासीलिन, जिन्क, आयरन, कैल्शियम आदि की दवाएं हैं। इधर, इलाज कराने आये मरीजों का कहना है कि उन्हें कभी भी अस्पताल से ये दवाएं नहीं मिलीं। काउंटर पर बैठे कर्मी ने फेंकी गई दवाओं को घास से ढंकवा दिया। कर्मियों ने बताया कि फार्मासिस्ट आज नहीं आये हैं। उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ सुल्तान अंसारी ने अनभिज्ञता जाहिर की है। यदि ऐसा है तो जांच करायी जाएगी। दोषी कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कुछ माह पूर्व भी दवा फेंकी मिली थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें