ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में बेकार पड़ी ऐम्बुलेंस को उपयोगी बनाने की कवायद

शेरघाटी में बेकार पड़ी ऐम्बुलेंस को उपयोगी बनाने की कवायद

शेरघाटी, सूत्रों की मानें तो गया के डीएम ने ऐम्बुलेंस के लिए चालक की व्यवस्था कर इसे मरीजों को लाने-ले जाने के लिए तैयार करने को कहा...

शेरघाटी में बेकार पड़ी ऐम्बुलेंस को उपयोगी बनाने की कवायद
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 11 Jun 2019 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में गया के तत्कालीन सांसद द्वारा वर्ष 2012 में उपलब्ध करायी गई ऐम्बुलेंस को चालू कर मरीजों के लिए उपयोगी बनाए जाने के आसार नजर आ रहे हैं।शनिवार को जिला स्तर पर डीएम की मौजूदगी में हुई चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में भी शेरघाटी की एम्बुलेंस को उपयोगी बनाए जाने पर चर्चा हुई है। सूत्रों की मानें तो गया के डीएम ने एम्बुलेंस के लिए चालक की व्यवस्था कर इसे मरीजों को लाने-ले जाने के लिए तैयार करने को कहा है। बता दें कि बगैर इस्तेमाल के सालों से पड़ी इस एम्बुलेंस को फिर से सड़क पर लाने में स्वास्थ अधिकारियों को बड़े खर्च का डर लग रहा है। स्वास्थ अधिकारियों का कहना है कि इंधन की बात छोड़ भी दें तो एम्बुलेंस के लिए चालक और चिकित्सा सहायक तथा मेनटेनेंस में ही कम से कम चालीस हजार रुपये हर महीने खर्च होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें