बाहर से आए सभी लोगों की जांच करायी जाए: डीएम
बाहर से आए सभी लोगों की जांच करायी जाए: डीएम

गया में अभी तक आकड़ों के मुताबिक बाहर से आए 2221 व्यक्ति
कोरोना वायरस को लेकर बने कोषांगों का डीएम ने की समीक्षा
गया। प्रधान संवाददाता
बाहर से आए सभी व्यक्तियों की जांच करायी जाएगी। जरूरत पड़े तो उन्हें बलपूर्वक क्वारेंटाइन सेंटर तक लाया जाए। बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर बने कोषांगों की समीक्षा में डीएम अभिषेक सिंह ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अभी तक के आकड़ों के मुताबिक इनकी संख्या 2221 है। जो लोग क्वारेंटाइन सेंटर में काम कर रहे हैं उन सभी को मास्क और हैंडवास उपलब्ध कराया जाए। उनकी ब्रीफिंग की जाए कि किस प्रकार अपने हाथों को सैनिटाइज करना है। क्वारेंटाइन सेल के प्रभारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि कुछ डॉक्टर खुद को बीमार बताकर क्वारेंटाइन कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि यदि उन्होंने एसओपी का पालन नहीं किया और खुद को क्वारेंटाइन रखा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश मगध मेडिकल के अधीक्षक को दिया गया। कॉल सेंटर के प्रभारी ने बताया कि कुल 250 कॉल विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्र से प्राप्त हुए। उनकी समस्याओं का निदान किया जा रहा है। कई बार यह सूचना मिल रही है कि उनके गांव में बाहर से लोग आए है। जब वहां लोग जाते हैं तो सूचना भ्रामक होती है। ऐसे में पंचायत सचिव या पंचायत सेवक से पहले इसका सत्यापन करा लिया जाए तब डाक्टरों का दल वहां भेजा जाए।
लोग मदद को आ रहे सामने
सामग्री कोषांग के पदाधिकारी ने बातया कि प्रवीण मार्य ने 400 पैकेट, मोप्टा बुद्धा ने 200 पैकेट, मनोरमा सिंह ने 15 पैकेट पांच-पांच किलोग्राम के खाने के सामान उपलब्ध कराए है। जिनका वितरण कराया गया। पावर ग्रिड ने 140 सेनिटाइजर, तीन थर्मल स्क्रीनिंग मशीन उपलब्ध करायी गई है। सेनिटाइजर के लिए 180 स्प्रे मशीन मंगवाया गया है। जीविका को 25000 मास्क उपलब्ध कराने का
यहां चल रहा आपदा राहत केन्द्र
आपदा प्रबंधन के प्रभारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में चार स्थानों पर आपदा राहत केन्द्र संचालित है। इनमे ब्रज भूषण संस्कृत महाविद्यालय डेल्हा, अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय रामपुर, जगजीवन छात्रावास गया खेल परिसर और अशोक अतिथि भवन शामिल है।
जुलूस निकालने पर प्रतिबंध
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसी प्रकार के जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रामनवमी के अवसर पर डीएम ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जो जहां हैं अपने ठहराव स्थल पर ही अपनी भक्ति और आस्था प्रकट कर सकते हैं। रामनवमी के मौके पर जुलूस का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।
