ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयावजीरगंज में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए श्रद्धालु महिलाओं ने किया भूआ दान

वजीरगंज में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए श्रद्धालु महिलाओं ने किया भूआ दान

प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को अक्षय नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

वजीरगंज में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए श्रद्धालु महिलाओं ने किया भूआ दान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 21 Nov 2023 12:05 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को अक्षय नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महिला श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना कर एवं अपने जीवन में अक्षय सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की एवं पुरोहितों को भूआ दान किया। श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष के के नीचे भोजन बनाकर सपरिवार ग्रहण भी किया। वजीरगंज बाजार स्थित पैरू साव शिव मंदिर के युवा पुरोहित चंदन कुमार पाण्डेय एवं विशाल कुमार पाण्डेय ने बताया कि अक्षय नवमी के पावन तिथि पर किया गया कोई भी धार्मिक कार्य जैसे दान, जप-तप, तर्पण, स्नानादि, व्रत, पूजन आदि करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा और व्रत करने का विशेष महत्व है। इस व्रत को करने से संतान प्राप्ति और असाध्य रोगों का भी नाश होता है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन आंवला की पूजा करने से न सिर्फ जीते जी बल्कि मृत्यु के बाद भी काम आता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें