ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाअजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के यात्रियों को गया जंक्शन पर हंगामा

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के यात्रियों को गया जंक्शन पर हंगामा

अजमेर से सियालदह जा रही अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के एसी बी-टू कोच में छत से और खिड़की से लगातार पानी टपकने तथा सामान भींगने के कारण आक्रोशित यात्रियों ने गया जंक्शन पर हंगामा...

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के यात्रियों को गया जंक्शन पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 03 Aug 2018 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अजमेर से सियालदह जा रही अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के एसी बी-टू कोच में छत और खिड़की से लगातार पानी टपकने तथा सामान भींगने से गुस्साए यात्रियों ने गया जंक्शन पर हंगामा किया। साथ ही कोच की स्थिति को ठीक कराने की मांग को लेकर ट्रेन खोलने नहीं दे रहे थे। करीब चार बार ट्रेन में वैक्यूम कर प्लेटफार्म पर आधे घंटे तक रोके रखा। बाद में आरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने आक्रोशित यात्रियों को किसी प्रकार से समझा बुझाकर शांत कराया। उसके बाद ट्रेन आगे के लिए चली। रेल सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर से सियालदह जाने के दौरान ट्रेन के एसी बी-टू में कोच में इलाहाबाद स्टेशन से ही बारिश होने पर खिड़की और छत से लगातार पानी टपकते रहा। यात्री सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत किए जाने पर आगे की स्टेशन में व्यवस्था में सुधार की बात कहकर इलाहाबाद से ट्रेन चलायी गयी। लेकिन कही भी कोच की स्थिति को ठीक नहीं किया गया। गया जंक्शन पर भी कोच की स्थिति को बिना ठीक कराए आगे के लिए चला दिए जाने के कारण ट्रेन में वैक्यूम कर रोकने और मनमानी व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ा। यात्रियों को समझाने का प्रयास कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर अनवार समी सिद्धीकी ने बताया कि शुक्रवार को ट्रेन करीब सवा दस बजे गया जंक्शन आयी थी। करीब आधे घंटे तक ट्रेन को यात्रियों ने रोके रखा। बाद में समझाने के बाद ट्रेन का परिचालन कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें