Ajit Kumar Wins PACS Election Again Achieves Hat-Trick in Gauharpur Panchayat गौहरपुर पंचायत से अजित कुमार ने तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष में जीत दर्ज कर लगायी हैट्रिक, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAjit Kumar Wins PACS Election Again Achieves Hat-Trick in Gauharpur Panchayat

गौहरपुर पंचायत से अजित कुमार ने तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष में जीत दर्ज कर लगायी हैट्रिक

फोटो कैप्शन-कोंच प्रखंड कार्यालय में मतगणना के बाद पैक्स चुनाव में जीत दर्ज के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 29 Dec 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on
गौहरपुर पंचायत से अजित कुमार ने तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष में जीत दर्ज कर लगायी हैट्रिक

प्रखंड के गौहरपुर पंचायत में हुए पैक्स चुनाव में एकबार फिर अजित कुमार ने पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। इस जीत के साथ उसने जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे। शनिवार को मतदान के बाद शाम से शुरू हुए मतगणना का कार्य देर रात तक चला। लगभग डेढ़ बजे रात्रि में चुनाव परिणाम की घोषणा हुई। प्रशिक्षु बीडीओ अदिति वाष्णवी ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष अजित कुमार को प्रमाण-पत्र दी। अजित ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी रंजय कुमार उर्फ पप्पू को 109 मत से पराजित कर जीत दर्ज किया। बीडीओ ने बताया कि पैक्स सदस्य में पिछड़ा वर्ग से संगीता देवी निर्विरोध रही। सामान्य कोटे से सदस्य पद पर मुकेश कुमार,कमलेश शर्मा,सत्यनारायण कुमार, मंजू देवी व निशा देवी ने जीत दर्ज की। अतिपिछड़ा वर्ग कोटे से सियाराम बारी व गुड़िया देवी और पिछड़ा वर्ग कोटे से राजू कुमार सहित अन्य दो सदस्यों ने जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। मालूम हो कि वोटरों को नाम जोड़ने से सबंधित मामलों को लेकर एक प्रत्याशी ने प्राधिकार में शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद प्राधिकार के द्वारा नवम्बर माह में कोंच प्रखंड में चल रहे पैक्स चुनाव के बीच गौहरपुर पंचायत में पैक्स चुनाव पर 19 नवम्बर को रोक लगा दी गयी थी। जबकि उसवक्त इस पंचायत के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करा चुके थे। बीडीओ व बीसीओ के जांच रिपोर्ट भेजे जाने के बाद गौहरपुर पंचायत में पैक्स चुनाव का आदेश पर शनिवार को मतदान के साथ शाम में मतगणना कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।