निकाय कर्मचारीयों व पेंशनधारियों की लम्बित मांग की पूर्ति को लेकर होगा आंदोलन
बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महा संघ की बैठक मंगलवार को महासंघ कार्ययालय में हुई। बैठक में वर्षों से लंबित तथा बार-बार आस्वासन के बावजुद पूरा...

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महा संघ की बैठक मंगलवार को महासंघ कार्ययालय में हुई। बैठक में वर्षों से लंबित तथा बार-बार आस्वासन के बावजुद पूरा नहीं किये जाने पर चिंता जताते हुए आंदोलन का निर्णय किया गया। सफाई व जलापूर्ति कर्मीयों को पहचान पत्र, गाड़ी खराब व मरम्मत कराने तक मज़दूरी,नाला व सफाई में लगे दूसरे पाली में कार्यरत मज़दूरों को जूलाई का बकाया, नियमित व पेंशनधारी कर्मचारियों का छठा वेतन पुनरीक्षण, अंतर वेतन सप्तम वेतन का पुनरीक्षण, जलापूर्ति साखा के कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश आदि मांग को पूरा करने की लगातार मांग की जा रही है। बैठक द्वारा निर्णय लिया गया की अगर 20 दिसम्बर तक मांगो की पूरी नहीं हुई तो 21 से 28 दिसम्बर तक काला बिल्ला धारण कर आंदोलन किया जाएगा। अगर इस पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चार जनवरी 2923 को संकेतिक हड़ताल किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर संघ के कई लोग उपस्थित रहे।