फतेहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर और धन्छु गांव में सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद गया से शव गांव पहुंचते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पूरा गांव मातम में डूब गया है। अमरपुर गांव में हरिलाल मांझी की पत्नी कुंती देवी और प्रसादी मांझी की पत्नी अनरवा देवी तथा धन्छु गांव में स्व दशरथ मांझी के पुत्र मुकेश मांझी की रविवार की शाम में खेत में काम करने व नदी की तरफ टहलने दौरान वज्रपात की चपेट में आये गये थे। मृतक के घर पहुंचे ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मृतक के परिजनों को चुप कराने में लगे थे। महिलाओं व युवक के शव को देख व परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखे भी नाम हो जा रही थी। इन घटनाओं से दोनों गांव शोक में डूब गया है।बूल्ला शहीद के पास एक वृद्ध महिला का शव मिला मानपुर।
अगली स्टोरी