ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाप्रभारी कुलपति के आश्वासन के बाद कर्मचारी महासंघ का आंदोलन समाप्त

प्रभारी कुलपति के आश्वासन के बाद कर्मचारी महासंघ का आंदोलन समाप्त

प्रभारी कुलपति के आश्वासन के बाद कर्मचारी महासंघ का आंदोलन समाप्त प्रभारी कुलपति के आश्वासन के बाद कर्मचारी महासंघ का आंदोलन...

प्रभारी कुलपति के आश्वासन के बाद कर्मचारी महासंघ का आंदोलन समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 19 Jan 2022 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया। निज संवाददाता

बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में दो दिवसीय धरना प्रभारी कुलपति के आश्वासन के बाद बुधवार को संपन्न हो गया। क्षेत्रीय मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी कुलपति ने आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय से संबंधित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कार्य रूप दिया जाएगा। 13 सूत्री मांगों पर महासंघ के प्रतिनिधियों और प्रभारी कुलपति प्रोवीसी प्रो विभूति नारायण सिंह के बीच वार्ता हुई। धरना कार्यक्रम को प्रक्षेत्रीय मंत्री बिनेश कुमार सिंह, सह सचिव राजीव कुमार भास्कर, योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विवेक मोहन, राजीव नयन, शक्ति कुमार आदि ने संबोधित किया। धरना के समापन पर नेताओं ने कहा कि धरना पूर्ण रूप से सफल सफल रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें