ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाचुनाव परिणाम के बाद एमयू के हॉस्टल में खूब चलीं लाठियां

चुनाव परिणाम के बाद एमयू के हॉस्टल में खूब चलीं लाठियां

चुनाव परिणाम के बाद एमयू के हॉस्टल में खूब चलीं लाठियां

चुनाव परिणाम के बाद एमयू के हॉस्टल में खूब चलीं लाठियां
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 18 Mar 2018 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध यूनिवर्सिटी में शनिवार को छात्र संघ चुनाव का परिणाम आने के बाद विवि कैम्पस में स्थित छात्रावास संख्या चार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। देर रात जमकर लाठी और रॉड चले। इसमें फिजियोथेरेपी के छात्र अमित कुमार और निखिल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इलाज के लिए इसे एमयू प्रशासन ने मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा। जानकारों के अनुसार, निखिल की हालत गंभीर बनी है। दरअसल चुनाव परिणाम आने के बाद इसी छात्रावास में रहने वाले दूसरे विभाग के छात्र भड़काऊ नारेबाजी और आपत्तिजनक कमेंट करने लगे। फिजियोथेरेपी के छात्रों ने इसका विरोध किया। इसके साथ ही मारपीट शुरू हो गई। इसमें जमकर लाठी और रॉड चले। एमयू थाने की पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। घायल छात्र रात भर अतिथि भवन के पास पड़े रहे। वहां उनका कोई हालचाल लेने नहीं आया। इसको लेकर घायल छात्रों ने मविवि थाने में आवेदन दिया है। अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ सत्य रत्न प्रसाद सिंह ने भी कार्रवाई की अनुशंसा की है। छात्रावास संख्या 4 के बीपीटी छात्र जस्तगीर खां ने मीडिया को बताया कि हमलोग असुरक्षित माहौल में रहकर पढ़ाई कैसे करेंगे। कुछ छात्र अवैध रूप से छात्रावास में रह रहे हैं। उनकी गतिविधियों से भय बना रहता है। नौ बजे रात के बाद बाहर से आ कर छात्रों ने हमला किया। हमलोगों के साथ मारपीट की गई। छात्रावास अधीक्षक को सूचना दिये जाने के बाद दो घंटे तक कोई मदद नहीं मिली। छात्रों के गुट का आरोप है कि कुछ छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाये। इसके बाद मारपीट की गई। इसमें अमित और निखिल घायल हो गया। मारपीट की इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी परिसर में दहशत बना है। इस मामले में एमयू थाना प्रभारी अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि यह चुनावी रंजिश का मामला है। घायल छात्रों ने काउंसलर पद पर जीते कुणाल किशोर व अन्य छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले में दोनों ओर से एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें