ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकोविड के कारण सभी कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव

कोविड के कारण सभी कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव

कोविड के कारण सभी कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव

कोविड के कारण सभी कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 10 Oct 2020 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड 19 के कारण लगातार हुए लॉकडाउन से जनमानस की सभी गतिविधियों के साथ उद्योग व व्यवसाय भी बंद रहे। व्यवसायिक गतिविधियों के बंद रहने के कारण सरकार का राजस्व वसूली का स्तर भी निम्न हो गया है। इससे उबरने के लिए आप व्यवसायियों व उद्यमियों का सहयोग अपेक्षित है। शुक्रवार को बोधगया में सेंट्रल जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद द्वारा आयोजित जीएसटी के मुद्दे की बैठक में जीएसटी बिहार प्रमंडल के आयुक्त यासोधान ने कही। उन्होंने कहा कि जीएसटी फाइलिंग की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निराकरण किया जायेगा। इसके लिए हमारे विभागीय अधिकारी हमेशा तैयार हैं। साउथ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज और स्थानीय होटल व्यवसायियों ने कोरोना के कारण प्रभावित हुए अपनी-अपनी व्यवसायिक समस्याओं को आयुक्त के समक्ष रखते हुए सामाधान की अपील की। बोधगया के होटल व्यवसायी रणविजय सिंह ने कहा कि देसी-विदेशी पर्यटकों का आवागमन पूरी तरह ठप है। जबकि होटल कारोबारियों का बिजली बिल से लेकर सामान्य व्यवस्था खर्च कमोबेश पूर्व की तरह बरकरार है। वस्त्र बुनकर उद्योग के प्रेम नारायण पटवा ने कहा कि मानपुर के बुनकरों द्वारा तैयार किया गया 80 फीसदी कपड़ा निर्यात के अभाव में गोदाम में पड़ा है। असिस्टेंटआयुक्त रामपुकार सिंह, सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार व बीके सिन्हा ने भी व्यवसायिक पहलुओं को की जानकारी रखी। इस बैठक में सेंट्रल बिहार चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजय भारद्वाज, संरक्षक डॉ कौशलेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष प्रमोद भदानी, टेक्स्टाइल चैंबर के डीके जैन, भोजन-मिस्ठान विक्रेता संघ के लालजी प्रसाद, दवा विक्रेता संघ के प्रमोद भदानी, मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनूप केडिया, सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें