ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाडीसीईसीई प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी

डीसीईसीई प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा 12 व 13 मई को गया में होने वाले डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए प्रशसनिक तैयारी...

डीसीईसीई प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 11 May 2018 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा 12 व 13 मई को गया में होने वाले डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए प्रशसनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में शुक्रवार को कलेट्रेट के सभाकक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई।

इसमें परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी आदि मौजूद थे। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को जुता व फूल सर्ट पहनकर आने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।

डीसीईसीई प्रतियोगिता परीक्षा 11 बजे से शुरू होगी। पारामेडिकल की परीक्षाएं 11 से 1:15 बजे तक तथा पारा मेडिकल डेंटल की परीक्षा 2 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित होगी। पॉलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा 11 बजे से 1:15 बजे तक होगी। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी सुबह छह बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें