ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया योजनाओं में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई

योजनाओं में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई

योजनाओं में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई

 
योजनाओं में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 24 Jun 2020 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर प्रखंड की कठौतिया केवाल पंचायत के दुन्दु, बघबन्दवा और सलियाटांड़ गांव में संचालित विकास और कल्याणकारी योजनाओं की बुधवार को डीसीएलआर ललित भूषण कुमार ने जांच की। इस दौरान लंबित कार्यो को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं में गड़बड़ी किये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। डीसीएलआर इन गांवों में संचालित मुख्यमंत्री नाली-गली, नल-जल, आंगनबाड़ी, जनवितरण प्रणाली, इंदिरा आवास, शौचालय आदि विकास और कल्याणकारी योजनाओं की स्थल जांच की। जांच में योजनाओं का कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने पंचायत जो भी योजनाएं लंबित है उसे समय से पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ उन्हें हरहाल मिले। इसमें गड़बड़ी किये जाने और कार्रवाई की चेतावनी दी है। मौके पर बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ विजय कुमार, जेई सुभाष कुमार, पंचायत सचिव विजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शहाबुद्दीन भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें