ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटिकारी में तीनों सीट पर एबीवीपी का कब्जा

टिकारी में तीनों सीट पर एबीवीपी का कब्जा

टिकारी में तीनों सीट पर एबीवीपी का कब्जा

टिकारी में तीनों सीट पर एबीवीपी का कब्जा
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 17 Mar 2018 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज में शनिवार को छात्र संघ का चुनाव हुआ। चुनाव में महज 33 प्रतिशत वोटिंग हुई। 1483 में से 483 वोटरों ने वोट दिया। वोटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। इस दौरान कॉलेज गेट पर बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जमा हो गई। कई बार पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया।एबीपीपी को तीन व छात्र जदयू को एक सीटकॉलेज में वोटिंग के बाद वोटों की गिनती की गई। गिनती के आधार पर अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी समर्थित उम्मीदवार रीतिक ने विशाल कुमार को सात वोट से हराया। उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की ज्योति कुमारी ने छात्र जदयू के अभिनाश को 39 वोटों से हरा दिया। महासचिव पद के लिए राजीव ने छात्र जदयू के मनीष को 15 वोटों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू की दीपिका कुमारी ने एबीवीपी के राहुल को 37 वोटों से हराया। काउंसिल मेम्बर के लिए एबीवीपी के गुड्डू कुमार ने छात्र जदयू के कुंदन को 112 वोटों से हराया।

किसे मिला कितना वोट

(पहला व दूसरा स्थान)अध्यक्ष रीतिक 123 विशाल 116उपाध्यक्ष ज्योति 174 अभिनाश 135महासचिव राजीव 129 मनीष 114कोषाध्यक्ष दीपिका 216 राहुल 179सीएम गुड्डू 207 कुंदन 95

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें