ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाचेरकी मार्ग पर हादसे में बाइक पर सवार बच्चे की मौत

चेरकी मार्ग पर हादसे में बाइक पर सवार बच्चे की मौत

शेरघाटी, शेष बची आधी हिस्से की सड़क के संकीर्ण और फिसलन से भरी होने के कारण बाइक असंतुलित होकर गिर गई और बीच में बैठा बच्चा सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ...

चेरकी मार्ग पर हादसे में बाइक पर सवार बच्चे की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 25 Apr 2019 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी- चेरकी मार्ग पर मंझनपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार 12 साल के एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। मौत के शिकार बने बच्चे की पहचान आमस थाने के मलियाचक गांव के सुदामा मिस्त्री के इकलौते पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है। यह हादसा तब हुआ जब बच्चा शेरघाटी थाने के बहेलिया बिगहा गांव में एक शादी समारोह में शिरकत कर अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। बाइक पर बच्चे के रिश्तेदार बिनोद शर्मा सहित तीन व्यक्ति सवार थे। बताते हैं कि सड़क निर्माण होने के कारण सड़क के आधे हिस्से में यातायात बंद था। शेष बची आधी हिस्से की सड़क के संकीर्ण और फिसलन से भरी होने के कारण बाइक असंतुलित होकर गिर गई और बीच में बैठा बच्चा सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। बाइक के चालक विनोद शर्मा और एक महिला सवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस हादसे की खबर पाकर शेरघाटी अस्पताल पहुंचे परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। शेरघाटी के थानाध्यक्ष उदय शंकर ने भी अस्पताल पहुंच कर हादसे की जानकारी ली और पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के पूर्व मृत बच्चे का पंचनामा तैयार कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें