बिजली चोरी के 10 मामलों में 9 लाख जुर्माना
बिजली चोरी के खिलाफ की गई छापेमारी में 10 मामले पकड़े गए। संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए 9 लाख 15 हजार 860 रुपया जुर्माना किया गया।...

बिजली चोरी के खिलाफ की गई छापेमारी में 10 मामले पकड़े गए। संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए 9 लाख 15 हजार 860 रुपया जुर्माना किया गया। एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र के शंकर दयाल के यहां बिजली चोरी की गई। प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही 34461 रुपया जुर्माना किया गया। इसी तरह रौशन कुमार पर 110756 रुपया जुर्माना किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के शरत खंडेलवाल पर बिजली चोरी को लेकर 5 लाख 47 हजार 420 रुपया जुर्माना किया गया। मोईन अंसारी पर 18404, सदाम हुसैन पर 28078, अनिल कुमार पर 24059 रुपया फाइन किया गया। इसी तरह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोजाहिद कुरैशी पर 87716, रामपुर थाना क्षेत्र के हीरा प्रसाद पर 55398, मनोज कुमार पर 5255 और रवि कुमार पर 4313 रुपया जुर्माना किया गया।