मुरली हिल से 825 बोतल देसी शराब बरामद, माफिया फरार
मुरली हिल से 825 बोतल देसी शराब बरामद, माफिया फरार

कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मुरली हील मुहल्ल्ेा में गुप्त सुचना पर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। रविवार को छापेमारी के दौरान 300एमएल का 37 पेटी शराब बरामद किया गया। हलांकि इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहा। कोतवाली थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी जिसमें 300 एमएल के 825 बोतल देशी शराब बरामद की गयी। इस दौरान शराब माफिया जो फरार हुये है। उनपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसमें टेनी पासवान,अनिल पासवान, मल्लु पासवान व सुरेश पासवान शामिल है। उन्होने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
