वजीरगंज सीएचसी में 8 पुरूषों ने करायी नसबंदी
वजीरगंज सीएचसी में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत बुधवार को चार पुरुषों ने नसबंदी करायी। चिकित्सक नन्दलाल प्रसाद व बीसीएम ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि...

वजीरगंज सीएचसी में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत बुधवार को चार पुरुषों ने नसबंदी करायी। चिकित्सक नन्दलाल प्रसाद व बीसीएम ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 14 नवम्बर से मिशन के तहत पुरुष नसबंदी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका थीम है, अब पुरुष निभायेंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखायेंगे अपनी भागीदारी। इसके लिये आशा व स्वास्थ कार्यकर्ताओं ने पुरुष सदस्यों को प्रेरित किया जा रहा है। बुधवार तक कुल आठ लोगों ने इसे अपनाकर महिलाओं को इस भागीदारी से मुक्त कराया है। नसबंदी कराने वाले पुरुषों को लुंगी, गमछा, गंजी तथा सुधा आशा बहन को कंबल व एएनएम निलम कुमारी को शॉल देकर प्रेरणाश्रोत बनने के लिये सम्मानित किया गया। मौके पर लेखा प्रबंधक धिरज कुमार, मुकेश कुमार सहित दिवाकर शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।