फतेहपुर में पंचायत उपचुनाव में 62.52 प्रतिशत पड़े वोट
फतेहपुर प्रखंड की नगवां पंचायत के वार्ड संख्या 11 में वार्ड सदस्य के रिक्त पड़े सीट पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 25 May 2023 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें
फतेहपुर प्रखंड की नगवां पंचायत के वार्ड संख्या 11 में वार्ड सदस्य के रिक्त पड़े सीट पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ। उपचुनाव में 62.52 प्रतिशत वोट पड़े हैं। बीडीओ परमानंद पंडित ने बताया कि इस वार्ड में कुल 419 मतदाता हैं जिसने 212 महिला और 207 पुरुष मतदाता शामिल है। चुनाव में 262 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें 162 महिला और 100 पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग किया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती 27 मई को होगी। वोटों की गिनती के लिए प्रखंड मुख्यालय में तैयारी की गई है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।