ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया60 हजार पेंशनधारी पेंशन से हो सकते हैं वंचित

60 हजार पेंशनधारी पेंशन से हो सकते हैं वंचित

जिले में लगभग 60 हजार पेंशनधारी सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन योजना से वंचित हो सकते हैं। इन पेंशनधारियों का आधार नंबर सामाजिक सुरक्षा कोषांग को अब तक नहीं प्राप्त हुआ है। ऐसे में तीस जून...

60 हजार पेंशनधारी पेंशन से हो सकते हैं वंचित
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 27 Jun 2017 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में लगभग 60 हजार पेंशनधारी सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन योजना से वंचित हो सकते हैं। इन पेंशनधारियों का आधार नंबर सामाजिक सुरक्षा कोषांग को अब तक नहीं प्राप्त हुआ है। ऐसे में तीस जून तक पेंशन योजना के तहत कार्यालय को प्राप्त होने वाली राशि इन पेंशनधारियों के खाते में नहीं जमा हो सकेगी। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निर्देशक आलोक रंजन ने बताया कि एक अप्रैल से सामाजिक सुरक्षा के तहत आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया गया है। आधार नंबर बनवाने के लिए सभी प्रखंडों में विशेष शिविर भी लगवाए गए थे, लेकिन साठ हजार पेंशनधारियों का आधार पोर्टल पर फीड नहीं हो सका है। जिले में 2 लाख 42 हजार हैं पेंशनधारी जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 2 लाख 42 हजार 533 पेंशनधारी हैं। इसमें एक लाख 82 हजार 534 पेंशनधारियों का अकाउंट आधार से लिंक हो चुका है। अनमुंडल वार अगर आकड़ों पर गौर करें तो सदर अनुमंडल में 66 हजार आठ पेंशनधारी का, शेरघाटी अनुमंडल में 59 हजार 724, टिकारी अनुमंडल में 33 हजार 772 और नीमचकबथानी अनुमंडल में 23 हजार 30 पेंशनधारी शामिल हैं। क्या कहते हैं अधिकारी तीस जून तक आधार नंबर को जुड़वाना जरूरी है। प्रखंड स्तर पर भी पेंशनधारी इसे जुड़वा सकते हैं। कई आधार कार्ड में एक ही पेंशनधारी के अलग-अलग नाम की भी सूचना है तो इसे नजदीक साइबर कैफे में जाकर सुधरवा लें। आलोक रंजन, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें