ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में 58 फीसदी वोटिंग, नक्सली खौफ पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह

शेरघाटी में 58 फीसदी वोटिंग, नक्सली खौफ पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह

शेरघाटी में सभी मतदान केंद्रों पर तैनात की गई थी पारा मिलीट्री फोर्स,

शेरघाटी में 58 फीसदी वोटिंग, नक्सली खौफ पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 28 Oct 2020 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी में बुधवार को विधानसभा चुनावों के लिए होने वाली वोटिंग के दौरान नक्सली हिंसा या गड़बड़ी के खौफ पर वोटरों का उत्साह भारी पड़ा। इस बार 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने पसंद के प्रत्याशियों को वोट किया। शेरघाटी के एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डा.उपेंद्र पंडित ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम तीन बजे तक 46 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था, जो शाम चुनाव समाप्त होने तक 58 पहुंच गया। हालांकि पिछली दफा 2015 में हुए चुनाव के दौरान शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 59.76 फीसदी वोटिंग हुई थी।शेरघाटी में हैं 2 लाख 74 हजार मतदाता शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 125 सहायक मतदान केंद्र सहित इस वर्ष 411 बूथ बनाए गए थे। यहां मतदाताओं की संख्या 2 लाख 74 हजार है। बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध और चुनाव की अचूक तैयारी के साथ चुनाव पूर्व नियमित रूप से चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियानों की वजह से ही वोटिंग प्रतिशत के बढ़िया होने की उम्मीद की जा रही थी।शेरघाटी के 100 बूथ हैं नक्सल प्रभावित सूचना है कि सुबह से ही शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए बेखौफ मतदाताओं की कतार लग गई थी। वोट देने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने वालों में महिला-पुरूष के साथ नई उम्र के वोटर और बुजुर्ग मतदाता भी शामिल थे। शेरघाटी के डीएसपी प्रवेंद्र भारती बताते हैं कि समूचे विधानसभा क्षेत्र के 261 भवनों में 411 मतदान केंद्र बनाए गए थे, इनमें से 100 मतदान केंद्र भवन ऐसे थे, जिन्हें नक्सल प्रभावित बूथ के रूप में चिंहित किया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित समेत शेरघाटी के तमाम बूथों पर पारा मिलीट्री फोर्स तैनात की गई थी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान शांति बनी रही, कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है। शेरघाटी प्रखंड के श्रीरामपुर गांव की कमला देवी, नवादा की गीता देवी, बीटी बीघा के निरंजन कुमार सिंह आदि का कहना था कि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, वोट देने के लिए बूथ पर आने में किसी तरह का डर-भय नहीं था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें