टिकारी में फिर मिले 54 कोरोना संक्रमित
टिकारी। निज संवाददाता कई तरह की पाबंदियों के बाद भी कोविड-19 का संक्रमण कम नहीं हो रहा...

टिकारी। निज संवाददाता
कई तरह की पाबंदियों के बाद भी कोविड-19 का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को रैपिड एंजीजन किट से जांच में 54 संक्रमितों की पहचान की गई है।
संक्रमित पाये गए लोगों को दवाईयां उपलब्ध कराते हुए उन्हें होम आईसोलेशन में भेज दिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल में 182 लोगों की जांच में 37 संक्रमित, एएनएम स्कूल में 30 लोगों की जांच में तीन संक्रमित और चैता में 81 लोगों की जांच में 14 लोग संक्रमित मिले हैं। पिछले आठ दिनों में टिकारी के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कुल 370 संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमें करीब बीस लोग दूसरे प्रखंड व जिले के हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्य अब भी तीन सौ से अधिक है। चैता गांव में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान 14 संक्रमित मिले हैं। बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से सभी स्थानों पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग मुश्किल हो रहा है।
