ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में तीन सौ लीटर शराब के साथ पकड़े गए 5 धंधेबाज

शेरघाटी में तीन सौ लीटर शराब के साथ पकड़े गए 5 धंधेबाज

दो बाइक और एक टेम्पु भी हुआ जब्त, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

शेरघाटी में तीन सौ लीटर शराब के साथ पकड़े गए 5 धंधेबाज
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 01 Oct 2020 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी थानाक्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गुरुवार की सुबह 290 लीटर देसी शराब के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए लोगों के पास से दो बाइक और एक टेम्पू भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर रही है।शेरघाटी के डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर शेरघाटी के थानेदार अरविंद कुमार और सब इंस्पेक्टर अयोध्या प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भेजी गई पुलिस की अलग-अलग टीम को धंधेबाजों को गिरफ्तार कर शराब बरामद करने में कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि हंटरगंज कस्बे से शराब की खेप लेकर आ रहे एक टेम्पु चालक रामदयाल मांझी (सोनडीहा-कोंच) को गोपालपुर-ढाब चिरैयां रोड में पकड़ा गया। टेम्पु पर 195 लीटर शराब लदी थी। इसी मार्ग पर बाइक से 45 लीटर शराब लेकर आ रहे पिंटू कुमार (मंझार-शेरघाटी) और अरविंद कुमार (बड़की खजुरिया-हंटरगंज) को भी उसकी बाइक के साथ हिरासत में लिया गया। डीएसपी के मुताबिक एक अन्य घटना में शेरघाटी बाजार के ट्रेनिंग स्कूल मोड़ के पास से भी दो धंधेबाजों क्रमश:विकास कुमार (बभनडीह-आमस) और मुकेश कुमार (हबीबपुर-गुरारू) को 50 लीटर देसी शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में एफआइआर दर्ज कर छानबीन की कार्रवाई शुरु की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें