फोटो खींचने के विवाद मामले में 44 नामजद, चार गए जेल
नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के होरिडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद दूसरे दिन शनिवार को भी गांव में पुलिस कैंप कर रही है। गांव में...

नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के होरिडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद दूसरे दिन शनिवार को भी गांव में पुलिस कैंप कर रही है। गांव में स्थिति अभी सामान्य है। गौरतलब है कि शुक्रवार को फोटो खींचने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई थी। इसी को लेकर पुलिस दूसरे दिन भी गांव में कैंप कर रही है। होरिडीह गांव में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पक्ष के महानंद यादव ने घर पर चढ़कर पता एवं फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए 18 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, दूसरे पक्ष के सदफ खान ने गुलेलवा पहाड़ के पास जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए 26 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पथराव और फायरिंग मामले में सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी
होरिडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई पथराव और गोलीबारी मामले में नीमचक बथानी सीओ विजय कुमार ने नीमचक बथानी थाना में आवेदन देकर 44 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में नीमचक बथानी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया के दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें दोनों ओर से 2-2 लोग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।