ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबथानी में बिजली चोरी में 4. 48 लाख का जुर्माना

बथानी में बिजली चोरी में 4. 48 लाख का जुर्माना

बथानी में बिजली चोरी में 4. 48 लाख का जुर्माना

बथानी में बिजली चोरी में 4. 48 लाख का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 25 Aug 2020 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को नीमचक बथानी प्रखंड के धरमुच गांव में राजू खान एवं उपेंद्र चौधरी के घर में छापेमारी की गई जिसमें राजू खान सर्विस तार से अवैध कनेक्शन कर मिल चलाते पाए गए। वहीं उपेंद्र चौधरी अवैध कनेक्शन कर घर में बिजली जलाते पाए गए। इस मामले में बिजली विभाग ने सख्ती बरतते हुए राजू खान पर तीन लाख 25 हजार व उपेंद्र चौधरी पर सात हजार आठ सौ रुपया फाइन किया है। वहीं बथानी बाजार विनोद कुमार व अशोक कुमार के यहां छापेमारी की गई जिसमें दोनों लोगों के यहां अवैध कनेक्शन कर बिजली जलाते पाए गए इस मामले में विनोद कुमार पर एक लाख 12 हजार और अशोक कुमार पर 14 हजार 8 सौ फाइन किया है। इसकी जानकारी देते हुए नीमचक बथानी के कनीय अभियंता विजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में राजू खान, उपेंद्र चौधरी, विनोद कुमार, अशोक कुमार के बिरुद्ध नीमचक बथानी थाना में आवेदन देकर बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी अभियान में विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रवेज आलम विद्युत सहायक अभियंता संजय कुमार नीमचक बथानी कनिया अभियंता विजेंद्र कुमार अतरी कनिया अभियंता राकेश कुमार शामिल थे। इस संबंध में बिजली बिभाग के कनिया अभियंता विजेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें