ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया‘आओ पैदल चलें से पर्यावरण की रक्षा का संदेश

‘आओ पैदल चलें से पर्यावरण की रक्षा का संदेश

जागरुकता रैली में जिले भर के भारत गैस वितरक हुए शामिल

‘आओ पैदल चलें से पर्यावरण की रक्षा का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 09 Feb 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यावरण की रक्षा को लेकर केंद्र सरकार के पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के बैनर तले रविवार को शहर में ‘आओ पैदल चलें कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से शहर के गांधी मैदान के चर्च रोड दक्षिण से ‘आओ पैदल चलें कार्यक्रम का शुभारंभ षि मंत्री व नगर विधायक डा. प्रेम कुमार व भारत पेट्रोलियम की जिला नोडल पदाधिकारी ज्योति सिंह ने किया।

सबसे पहले मंत्री, गैस वितरकों सहित अधिकारियों ने सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव) के तहत पर्यावरक्षण की रक्षा की शपथ ली। मंत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोगों से पेट्रोलियम पदार्थों का व्यर्थ उपयोग नहीं कर व बेहतर वातावरण बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए शुद्ध वातावरण का होना बहुत जरूरी है। जिला नोडल पदाधिकारी ज्योति सिंह ने कहा कि पर्यावरक्षण को प्रदूषणमुक्त करने के लिए छोटी-छोटी बातों पर गंभीरता से ध्यान रखना जरूरी है। पेट्रोलियम पदाथों का उपयोग उतना ही हो जितना जरूरी है। इससे कई तरह के लाभ हैं। इसे को लेकर ‘आओ पैदल चलें कार्यक्रम के तहत जागरूकता मार्च निकाला गया। मार्च के जरिए लोगों को स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया। इससे होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। जागरूकता मार्च गांधी मैदान के चारों ओर घूमकर सक्षम का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया। ‘आओ पैदल चलें कार्यक्रम में गैस घर के विनय कुमार, शिवम गैस एजेंसी के अनिल कुमार, गुरुवंदना भारतगैस के अरविंद कुमार, रेखा भारतगैस के बबलू कुमार, गया भारत गैस के उमेश कुमार, केदार भारत गैस के दिलीप कुमार, अमन के वरुण कुमार, बेला के मनोज कुमार, कोंच भारत गैस के मुन्ना कुमार, इंदू भारत गैस के संजीत कुमार व गुरु कृपा भारत गैस के मिथुन यादव सहित भारी संख्या में कर्मचारी व डिलिवरी मैन शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें