‘संकट कटे सब पीड़ा, जो सुमेर हनुमत बलवीरा से गूंजे घर
‘संकट कटे सब पीड़ा, जो सुमेर हनुमत बलवीरा से गूंजे घर श्रद्धा और आस्था के साथ मना श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सवमंदिर बंद रहने के कारण...

‘संकट कटे सब पीड़ा, जो सुमेर हनुमत बलवीरा से गूंजे घर
श्रद्धा और आस्था के साथ मना श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव
मंदिर बंद रहने के कारण घरों में पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने किया पाठ
हनुमान जयंती
गया। निज प्रतिनिधि
श्रीराम भक्त हनुमान जी की जयंती मंगलवार को श्रद्धा व आस्था के साथ मनायी गयी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हनुमान सहित अन्य मंदिरों में ताला लटके रहने के कारण श्रद्धालुओं ने घरों में ही श्री राम व हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की मूर्ति पर रोली और घी का लेप लगाकर मंगल कामना की। हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। पूरे दिन ‘संकट कटे सब पीड़ा, जो सुमेर हनुमत बलवीरा मंगल मूरति मारुत नंदन, सकल अमंगल मूल निकंदन आदि भजनों घर गूंजता रहा। सुबह कुछ श्रद्धालुओं ने गोल पत्थर हनुमान मंदिर व बाइपास हनुमान मंदिर में बाहर से दर्शन-पूजन किए। मंदिरों में पुजारियों ने भी श्रीराम भक्त बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना की। हनुमान जन्मोत्सव और मंगलवार को भी गोलपत्थर मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा। एक्के-दुक्के भक्तों की आवाजाही होती रही। श्रद्धालुओं ने बाहर से मत्था टेक श्री हनुमान जी से मंगल कामना की। छोटे-छोटे मंदिरों में भी भक्तों ने श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। इस बार भक्तों संकटमोचन हनुमान जी से कोरोना से मुक्ति की कामना की।
कोरोना के कारण लगातार दूसरे साल नहीं निकली श्री सालासर बालाजी की शोभा यात्रा
कोरोना के कारण लगातार दूसरे श्री सालासर बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका। श्री सालासर बालाजी परिवार के महेंद्र मोर ने बताया कि लगातार दूसरे साल श्री सालासर बालाजी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा नहीं निकली। परिवार की ओर से आयोजित होने वाले पूजा-पाठ के साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी रद्द रहे। परिवार से जुड़े भक्तों ने घरों में पूरे विधि-विधान के साथ श्री सालासर बालाजी की पूजा व पाठ किया। भक्तों ने पूजा और पाठ कर कोरोना संक्रमण पर काबू और मुक्ति की मंगल कामना की।
