ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयादस दिनों में 31 हजार 935 अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़

दस दिनों में 31 हजार 935 अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़

11 जिलों के 4806 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए हुए सफल

दस दिनों में 31 हजार 935 अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 13 Feb 2020 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया के बीएमपी ग्राउंड में चल रहे सेना की रैली बहाली शुक्रवार को समाप्त हो गया। अंतिम दिन ग्राउंड में दौड़ लगाने वाले 3214 अभ्यर्थियों में से 460 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी। अंतिम दिन सैनिक ट्रेड्समैन के लिए भभुआ, लखीसराय, नालंदा, जहानाबाद व रोहतास जिले के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगायी। कर्नल विक्रम सैनी ने बताया कि 4 फरवरी से ग्राउंड में सेना के सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक सामान्य श्रेणी व सैनिक ट्रेड्समैन के लिए बहाली हुई है। इसमें बिहार के औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया, लखीसराय, रोहतास, नालंदा, नवादा, जमुई, शेखपुरा व भभुआ के जिले के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस बार बहाली के लिए संबंधित जिलों के 55 हजार 189 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से 31 हजार 935 अभ्यर्थियों ने रनर ग्राउंड पर पहुंचकर दौड़ में हिस्सा लिया। वहीं 23 हजार 254 रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी बहाली में शामिल नहीं हुए। ट्रेड के अनुसार संबंधित जिलों के अभ्यर्थियों का अलग-अलग दौड़ करायी गयी थी। दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच हुई। इसके बाद लिखित परीक्षा के लिए 4806 अभ्यर्थियों ने अपनी- अपनी जगह पक्की की है। हालांकि दौड़ समाप्त होने के बाद भी बहाली की कुछ अन्य प्रक्रिया 18 फरवरी तक चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें