जिला परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन ट्रैक्टर सहित 25 वाहन पकड़ा गया। सभी वाहनों को जब्त कर मुफस्सिल थाना में रखा गया है। एसबीआई के के त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान वाहनों का फिटनेस फेल रहने, बिना नंबर प्लेट का गाड़ी का परिचालन किए जाने के मामले में तीन ट्रैक्टर सहित छह तीन पहिया मालवाहक वाहन तथा 16 ऑटो पकड़ा गया है। पकड़े गए इन वाहनों से जुर्माने के रूप में करीब दो लाख रुपये की वसूली की जाएगी। बताया गया कि वाहनों का कागजात डिफॉल्टर, फिटनेस फेल, बिना नम्बर का वाहनों का परिचालन कराने आदि मामलों को लेकर जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।
चेकिंग अभियान में पकड़े गये दो दर्जन ऑटो
मानपुर(ए० स०) एमवीआई के टीम ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में करीब दो दर्जन थ्री व्वीलर व फोर व्वीलर वाहनों को जब्त कर मुफस्सिल थाने को सुपुर्द कर दिया। ऑटो को जब्त किये जाने के बाद एक-एक ऑटो को पांच हजार से सात हजार तक जुर्माना सुनाया गया। इससे ऑटो चालकों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है।