Hindi NewsBihar NewsGaya News246 Liters of Beer Seized in Car Youth Arrested in Dobhi

246 लीटर बीयर लदी कार पकड़ी गई, एक गिरफ्तार

संक्षेप: उत्पाद जांच चौकी पर 246 लीटर बीयर लदी एक कार पकड़ी गई। डोभी का निवासी अजय यादव बीयर के साथ गिरफ्तार हुआ। जांच के दौरान कार को रोका गया और इसमें से बीयर बरामद की गई। मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही...

Wed, 3 Sep 2025 08:24 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गया
share Share
Follow Us on
246 लीटर बीयर लदी कार पकड़ी गई, एक गिरफ्तार

उत्पाद जांच चौकी पर 246 लीटर बीयर लदी कार पकड़ी गई है। बीयर के साथ डोभी का युवक पकड़ा गया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि समेतिक जांच चौकी, डोभी पर मंगलवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान झारखंड की ओर से आ रही कार रोकी गई। जांच में कार की सीट और डिक्की से 246 लीटर बीयर पकड़ी गई। बीयर के साथ डोभी थाना क्षेत्र के धोड़वाडीह गांव के अजय यादव को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार, प्रभात कुमार झा, एएसआई नवीन कुमार, दिलीप कुमार, बंटी यादव,हलेंद्रकुमार व जवान शामिल रहे।