Hindi Newsबिहार न्यूज़गया24-Year-Old Man Drowns in Fast-Flowing Stream in Fatehpur Village

वजीरगंज : पईन में डूबकर 24 वर्षीय युवक की मौत

फतेहपुर के कुझी गांव निवासी कारू चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र पिंटु चौधरी की पईन में डूबने से मौत हो गई। शनिवार को निकट के जोकहरी पईन में पानी के तेज बहाव में गलती से चले जाने के कारण वह डूब गया। शव मछली...

वजीरगंज : पईन में डूबकर 24 वर्षीय युवक की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 24 Aug 2024 11:59 AM
हमें फॉलो करें

केनार फतेहपुर के कुझी गांव निवासी कारू चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र पिंटु चौधरी उर्फ बुधन की मौत पईन में डूबने से हो गई। ग्रामीणों के अनुसार वह शनिवार की अहले सुबह निकट के जोकहरी पईन के तरफ गया था। लोगों की माने तो गलती से वह पानी के तेज बहाव में चला गया और डूब गया। युवक का शव सुबह लगभग सात बजे वहां से आधा किलोमीटर दूर मछली फंसाने के जाल में मिला। पिंटु बाहर में रहकर मजदूरी करता था। विगत तीन सप्ताह पूर्व अपने घर आया था, उसके दो बच्चे भी हैं। पैक्स अध्यक्ष महेन्द्र कुमार प्रसाद ने बताया कि शव को नदी से निकालकर परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया, वहीं उसके परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें