ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबिहार बाल भवन किलकारी का 22 दिवसीय समरकैंप शुरू

बिहार बाल भवन किलकारी का 22 दिवसीय समरकैंप शुरू

बच्चों ने नाटक मंचनकर पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला

बिहार बाल भवन किलकारी का 22 दिवसीय समरकैंप शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 19 May 2019 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के हरिदास सेमिनरी स्कूल परिसर में बिहार बाल भवन किलकारी का 22 दिवसीय समर कैम्प रविवार को आयोजित किया गया।

इसके पहले किलकारी के बच्चों ने चंदन तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। वहां बच्चों की ओर से गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और अतिथियों के स्वागत में संगीत वंदना कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध जादूगर बृजमोहन के शो में कपड़े से कबुतर, रुमाल से गुलाब का फुल, कपड़ा, छड़ी आदि से छाता, गुब्बारा से कबुतर, अखबार फाड़ कर जोड़ा, पेट से केला निम्बू निकला। कन से रुमाल निकला, गाल से पेपर निकला आदि विभिन्न रोचक कारनामें दिखाए।

बच्चों ने पढ़ाई के महत्व पर नाटक मंचन किया। इस कार्यक्रम में किलकारी के नियंत्राधीनन संचालित तीनों बल केंद्र चांदचौरा की समन्वयक अर्पणा कुमारी, मानपुर के समन्वयक सत्येंद्र कुमार, चेरकी के समन्वयक साहबाज अहमद एवं बच्चे ने सराहनीय सहयोग किया।

शहर के प्रसिद्ध समजसेवी शिववचन सिंह, पंडित राजन दफ्तुआर, गीता दीदी एवं प्रमंडल कार्यक्रम समन्यक प्रणव भारती आदि ने संयुक्त रुप से कैंप का उद्घाटन किया। मौके पर दिल्ली से आये विशेषज्ञ मनीष कुमार, खेल प्रशिक्षिका सना तबस्सुम, बाल भवन के प्रशिक्षक गोविंद कुमार, राहुल कुमार, गौतम कुमार, अंकित कुमार, प्रवीण कुमार, शंकर कुमार, निशि खां, सिमरन कुमारी, संदीप कुमार सिन्हा, सुरेंद्र कुमार, गीता कुमारी, लालबाबू राम आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें