मोचारिम गांव के खलिहान में रखा धान सहित 20 हजार नेवारी जलकर हुआ खाक
बोधगया थाना क्षेत्र में मोचारिम गांव के खलिहान में रखे धान के पुंज में मंगलवार की दोपहर बाद अचानक आग लग गयी। जिसमें दो किसान का रखा 20 हजार धान सहित...

बोधगया थाना क्षेत्र में मोचारिम गांव के खलिहान में रखे धान के पुंज में मंगलवार की दोपहर बाद अचानक आग लग गयी। जिसमें दो किसान का रखा 20 हजार धान सहित नेवारी जलकर खाक हो गया। खलिहान अचानक की आग की लपटें निकलते देख गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। स्थिति नियंत्रण नहीं होते देख मामले की सूचना फायरब्रिगेड की टीम को दी गयी। उसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। गांव के लोग व दमकल की मदद से आग को पूरी तरह बुझाया गया। अगलगी की घटना में राजेश यादव का पांच हजार व राहुल कुमार का पंद्रह हजार धान सहित नेवारी जलकर खाक हो गया। दोनों पीड़ित किसानों ने कहा कि हम दोनों का तीन बीघा का धान व नेवारी अगलगी में जल गया। करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी यह अबतक स्प्ष्ट नहीं हो सका है। अगलगी की सूचना अंचल कार्यालय को दे दी गयी है।